
रायपुर, 24 जुलाई 2024: रायगढ़ में अधोसंरचना विकास को गति मिल रही है। प्रदेश के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी की पहल पर रायगढ़ शहर में 3.14 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों के निर्माण की स्वीकृति नगरीय प्रशासन विभाग से मिली है। चौधरी ने यह प्रस्ताव नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के समक्ष रखा था, जिसे स्वीकृति मिली है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को तेज़ी से मूर्त रूप दिया जा रहा है। प्रदेश के नगरीय निकायों को राष्ट्रीय स्तर पर 5 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। वित्त मंत्री चौधरी ने रायगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए डामरीकृत सड़कों के निर्माण पर जोर दिया है। शहर में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा और खेल के क्षेत्र में भी अधोसंरचना विकास तेजी से किया जा रहा है।
स्वीकृत सड़कों में वार्ड क्रमांक 21 सर्किट हाउस से हाउसिंग बोर्ड तक, वार्ड क्रमांक 27 अतरमुड़ा से मंगल भवन तक, वार्ड क्रमांक 32 सर्वेश्वरी स्कूल से 25 एमएलडी एसटीपी प्लांट एवं गीता ट्रेडर्स से बांझीनपाली तक, और वार्ड क्रमांक 17 हंडी चौक से अनाथालय होते हुए नीलांचल भवन एवं गणेश मंदिर होते हुए बस स्टैंड तक सड़कों का निर्माण और मरम्मत कार्य शामिल है।