
रायपुर, 9 जून 2025।सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में हुए नक्सली हमले में एएसपी आकाश राव गिरपुंजे के शहीद होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हमले को “कायरतापूर्ण” बताते हुए कहा कि इस दुखद घटना से पूरा राज्य स्तब्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की शहादत को नमन करता हूं। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस हमले में कुछ अन्य अधिकारी और जवान भी घायल हुए हैं, जिनके समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं।”
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की बड़ी लड़ाई चल रही है , जिसमें निरंतर सफलता मिल रही है। इसी से बौखलाकर नक्सली इस प्रकार की कायराना घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि “नक्सलियों को इसका परिणाम भुगतना होगा, और वह दिन दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ को इनसे मुक्त किया जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने शहीद एएसपी के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार इस कठिन घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।