
रायपुर, 09 जून 2025।सुकमा जिले के डोंड्रा इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरीपुंजे के शहीद होने पर पूरे राज्य में शोक की लहर है। राज्यपाल रमेन डेका ने इस दु:खद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
राज्यपाल ने कहा कि यह हमला राज्य की शांति और सुरक्षा व्यवस्था पर एक कायराना प्रहार है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। साथ ही राज्यपाल ने इस हमले में घायल अन्य जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।
इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। शहीद अधिकारी की बहादुरी को नमन करते हुए राज्य सरकार और प्रशासन ने उनके योगदान को सदैव याद रखने की बात कही है।