औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में एक भीषड़ सड़क हादसे में 23 मजदूरों दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में 35 मजदूर घायल हो गए. शनिवार सुबह ये हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाईवे पर हुआ. बताया जा रहा है कि एक चाय की दुकान पर खड़े मजदूरों पर ट्रॉलर पलट गया, जिसे 23 मजदूरोंं की मौत हो गई. ये सभी मजदूर राजस्थान से आ रहे थे. तभी चिरुहली के पास डीसीएम ने पीछे से टक्कर मा दी.
कोरोना संकट काल में सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित है, तो वो मजदूर वर्ग है. लॉकडाउन के कारण सभी यातायात सेवाएं बंद पड़ी हैं. ऐसे में कमाने-खाने के संकट के बीच मजदूर पैद ही अपने गांवों की ओर निकल पड़े हैं. पालयन के दौरान देश के कई कोनों से मजदूरों रोड और और ट्रेन एक्सीडेंट में मारे जा चुके हैं.
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में सड़क हादसे में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही, जिला प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
अब औरैया हादसे में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है. आईजी रेंज कानपुर की रिपोर्ट के बाद लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी ने आईजी रेंज से घटना पर रिपोर्ट तलब की है.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मजदूरों के पालयन को लेकर दी गई हिदायत के महज 12 घंटे बाद ही ये हादसा हो गया. शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायत दी थी कि कोई भी मजदूर पैदल या असुरक्षित तरीके से यात्रा न करें. इसको लेकर अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए थे. साथ ही सीएम ने ये भी कहा था कि ट्रकों में ढोककर मजदूरों को ले जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.