
राजनांदगांव, 28 सितंबर 2024 – मुख्यमंत्री और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने ग्राम बरगा में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर 32 करोड़ 7 लाख 60 हजार रुपये की लागत से 35 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान को जनआंदोलन का रूप लेने की बात कही और छत्तीसगढ़ को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया। केंद्रीय मंत्री ने जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कैच द रेन अभियान की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री, सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
