छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से मिला राज्य का साठवा पॉजिटिव कोरोना मरीज। एम्स ने आज देर शाम ट्वीट कर ये जानकारी जारी की,एक 23 वर्षीय युवक बालोद निवासी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसे जल्द ही रायपुर एम्स में भर्ती किया जाएगा। इस मरीज के साथ ही प्रदेश में अबतक 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या 4 हो गई है। जब की आज ही रायपुर एम्स से एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है।
संक्रमित मरीज को इलाज के लिए एम्स अस्पताल में लाया जा रहा है. इसके साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 4 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 60 हो गया है. जबकि 56 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.