रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल के बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12 वीं की परीक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। परीक्षा के लिए छात्रों को किसी भी स्कूल और सेंटर में जा कर उत्तर लिखने की जरूरत नहीं होगी बल्कि छात्र घर में बैठ कर परीक्षा देंगे।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं की परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके अनुसार 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को 1 जून से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्रों से मिलेगी। प्रश्न पत्र के उत्तर लिखने के बाद उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के 5 दिन बाद परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका केंद्रों में दोबारा जमा करना होगा।
कोरोना को ध्यान में रखते हुए यह तय हुआ है छात्रों को 1 जून से लेकर 5 जून तक प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्रों से वितरित किया जाएगा। सभी प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका एक साथ परीक्षार्थी को घर लाने के लिए दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को खुद जाकर प्रश्न पत्र-उत्तर पुस्तिका कलेक्ट करना होगा। 5 दिन बाद छात्रों को दोबारा परीक्षा केंद्र जाकर स्वयं उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा। उत्तर पुस्तिका पोस्ट या अन्य व्यक्तियों के माध्यम से स्वीकार नहीं की जाएगी।