रायपुर: नगर पालिक निगम रायपुर के नवनिर्वाचित सभापति सूर्यकांत राठौड़ के होली मिलन समारोह में शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं। इस अवसर पर रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित कई गणमान्य जन पहुंचे।

समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य ब्रेवरेज कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, नगर निगम के वार्ड पार्षद, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी, वार्डवासी और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने सभी को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नगाड़े की थाप और फाग गीतों की मधुर प्रस्तुतियों ने माहौल को रंगीन बना दिया। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ और उल्लास ने होली पर्व को यादगार बना दिया।











