रायपुर।अभी जारी आंकड़े बात रहा है की कोरोना का लहर राज्य में आगया है।शाम की रिपोर्ट बड़ी कम आयी है।परंतु देर रात जारी आंकड़े संक्रमण की बढ़ती तृवता बता रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी बताया कि आज पाए गए 2284 कोरोना संक्रमित मरीजों में से जिला रायपुर से 712,
दुर्ग से 204,
जांजगीर-चांपा से 168,
रायगढ़ से 100,
राजनांदगांव से 92,
महासमुन्द से 74,
गरियाबंद से 69,
बिलासपुर से 65,
सरगुजा से 65,
बलौदाबाजार से 51
कोरबा से 57,
कोरिया से 41,
नारायणपुर से 35,
धमतरी से 27,
बालोद से 28,
कांकेर से 27,
कोण्डागांव से 26
कबीरधाम से 24,
मुंगेली से 24,
बेमेतरा से 21,
बीजापुर से 14,
दंतेवाड़ा से 13,
जसपुर से 9,
बस्तर से 6,
सूरजपुर से 6,
बलरामपुर से 5,
और अन्य राज्य से 2, मरीज शामिल हैं।
आज पाए गए सभी मरीजों की अस्पतालों में भर्ती प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार 702 है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न बीमारियों से पीडि़त 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 315 हो गई है।
भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित है, जिनमें कुल 2970492 स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए, कुल 815538 मरीज सक्रिय है और कुल 67376 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 615568 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 36520 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 18950 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 837 मरीज सक्रिय है।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और IAS अनिल टुटेजा को रायपुर की विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद अनिल टुटेजा अभी जेल में रहेंगे, क्योंकि शराब घोटाले मामले...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का सीजन अब समाप्ति की ओर है, लेकिन मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छा रहा है और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम...
भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए ने आज अपनी पहली उड़ान भरी। हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड के नासिक स्थित एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग डिविजन में यह उड़ान हुई। भारत में लड़ाकू विमान निर्माण की दिशा में यह अहम पल है। इस ऐतिहासिक...
दिवाली का त्योहार स्वादिष्ट पकवानों और खुशियों का प्रतीक है। इस मौके पर गुजिया, नमकीन और मठरी तो सभी बनाते हैं, लेकिन इस बार कुछ नया ट्राय करें। महाराष्ट्र की फेमस भाकरवाड़ी बनाकर मेहमानों को चौंकाएं। यह क्रिस्पी और मसालेदार...
दिवाली की शुभकामनाएं! दीपावली का पर्व न केवल दीपों की जगमगाहट और आतिशबाजियों की चमक का उत्सव है, बल्कि यह धन, समृद्धि और सुख-शांति की कामना का प्रतीक भी है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की...
टेलीविजन का चर्चित सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ इस दिवाली एक नए रूप में दर्शकों के सामने आ रहा है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस की यह हिट सीरीज अब अपने सातवें सीजन के साथ धमाका करने को तैयार है। मेकर्स ने...
पहले 21 अक्टूबर 2025 को गोवर्धन पूजा के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश को संशोधित कर दिया गया है। अब इस स्थान पर 10 दिसंबर 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस के रूप में स्थानीय अवकाश रहेगा। कलेक्टर...
छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध फिल्म और संगीत कलाकार मोना सेन को छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस संबंध में संस्कृति विभाग, महानदी भवन की ओर से आज आधिकारिक आदेश जारी किया गया। मोना सेन ने लंबे...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में नई-नई योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जाए, तो आप उसे समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। विद्यार्थी परीक्षा...
लुधियाना से दिल्ली जा रही अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12204) में शनिवार सुबह अचानक आग लगने की घटना हुई। यह हादसा पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ट्रेन सरहिंद स्टेशन से चलने...