कोरोना वायरस के खाैफ ने एक-दूसरे को छूने से परहेज करवाना शुरू कर दिया है। इसी परहेज ने कई नए आविष्कार सामने ला दिए हैं जिनमें संक्रमण के बचाव के साथ-साथ रोजमर्रा के कामों पर असर पड़ रहा है। इसी खाैफ के बीच एटीएम प्रयोग को लेकर भी लोग डरने लगे हैं। लोगों को डर है कि कार्ड डालने, निकालने, पैसे जमा करने या निकालने के चक्कर में कहीं वे संक्रमण का शिकार न हो जाएं। लोगों के इस डर को कम करने की दिशा में बैंक काम कर रहे हैं।बैंक अब ऐसे एटीएम उतारने की तैयारी कर रहे हैं जिनसे पैसा निकालने के लिए टच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक इसमें स्क्रीन पर क्यूआर कोड स्कैन करने के बात मशीन से इंटरफेस के लिए बैंक के मोबाइल एप का इस्तेमाल किया जाता है। परंपरागत रूप से एटीएम मशीन खाताधारक की पहचान के लिए मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड और सत्यापन के लिए पिन का इस्तेमाल करती है। लेकिन कॉन्टेक्टलेस एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर को स्क्रीन पर क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए बैंक के स्मार्टफोन एप का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद वह अपने मोबाइल पर निकासी राशि और एटीएम पिन डालेगा और मशीन को टच किए बिना कैश कलेक्ट करेगा।
एजीएस ट्रांजेस्ट के सीटीओ महेश पटेल ने एक मीडिया हाउस को बताया कि क्यू आर कोड के जरिए कैश निकालना बहुत सेफ और आसान है। साथ ही, इससे कार्ड की क्लोनिंग का खतरा भी नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि ये बहुत फास्ट सर्विस है, सिर्फ 25 सेकेंड में कैश निकल जाएगा। ये कंपनी देश में बैंकों के लिए 70 हजार एटीएम मैनेज करती है। दरअसल कोरोना वायरस के इस दौर में शारीरिक दूरी और सैनेटाइजेशन की बहुत अहमियत है। पर्याप्त सैनेटाइजेशन और जागरूकता के अभाव में एटीएम मशीन के माध्यम से भी संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। ऐसे में कॉन्टैक्टलैस एटीएम मशीन ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।