रायपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में प्राइवेट यूनिव्सिटी के लिए NAAC रेटिंग हासिल करने के नाम पर रिश्वत लेने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दस से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) का एक प्रोफ़ेसर भी शामिल है। गिरफ़्तार किए गए संदिग्धों में छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों के लोग भी शामिल हैं।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 37 लाख रुपए किए जब्त
सीबीआई को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग देशभर के प्राइवेट यूनिव्सिटी से NAAC रेटिंग के लिए पैसे मांग रहे हैं। इसके बाद सीबीआई ने बिलासपुर, ओडिशा, चेन्नई और बेंगलुरु समेत कई राज्यों में छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप दस से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 37 लाख रुपए की नकदी, सोना, मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप जब्त किए। सीबीआई ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में सक्रिय रूप से जुटी हुई है।