
जांजगीर-चाम्पा के बहेराडीह गांव स्थित कृष्णा इंडस्ट्रीज की मनमानी से किसान त्रस्त हैं। इंडस्ट्रीज से निकलने वाला केमिकल से खेतों में लगी फसल नुकसान हो रहा है। बहेराडीह के 2 किसानों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। किसानों के ढाई एकड़ में लगी फसल का नुकसान हुआ है। कृष्णा इंडस्ट्रीज पर कार्रवाई की मांग कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया गया है।
किसान छेदूराम मन्नेवार और होरीलाल मन्नेवार ने शिकायत में बताया है कि खेत में लगी फसल खराब हो रही है। जब किसान ने पता किया किया तो कृष्णा इंडस्ट्रीज से निकलने वाले केमिकल की वजह से फसल खराब होने की बात सामने आई। इसके बाद दोनों किसानों ने कृष्णा इंडस्ट्रीज के मालिक से बात करने का प्रयास किया, लेकिन इंडस्ट्रीज के मालिक ने अड़ियल रवैया दिखाते हुए बात करने से इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों किसान कलेक्टर एवं एसपी दफ्तर पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई है। किसानों का कहना है कि फसल नुकसान की भरपाई की जाए और कृष्णा इंडस्ट्रीज से निकलने वाले केमिकल को बंद कराया जाए।