रायपुर। छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अब आखिरकार खुशखबरी आ गई है। सरकार ने दिवाली से पहले SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 959 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है।पिछले साल अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू हुआ था। तब से अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, 2018 में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर अंगुल चिन्ह, सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज, सब इंस्पेक्टर रेडियो के 655 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इस बीच सरकार बदल गई और राज्य में कांग्रेस की सरकार आ गई। इस बीच भर्ती परीक्षा स्थगित रही अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पद बढ़ाकर 975 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली। 2021 में निकली भर्ती के लिए 29 जनवरी 2023 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई। फिर 26 मई से 29 मई 2023 तक मुख्य परीक्षा आयोजित हुई। 18 से 30 जुलाई 2023 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन हुआ। 17 अगस्त से आठ सितंबर तक इंटरव्यू का आयोजन हुआ था। लंबे समय से रिजल्ट जारी नहीं होने के बाद अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बीतें दिनों हाईकोर्ट ने इसी से संबंधित याचिका पर सुनवाई की थी। सरकार ने रिजल्ट जारी करने के लिए 15 दिन का समय मांगा था। अब आखिरकार सरकार ने रिजल्ट जारी कर दिया है।