
रायपुर, 26 जून 2025:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रथयात्रा महापर्व पुरी समेत देशभर में बड़े श्रद्धा और उल्लास से मनाया जाता है। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की यह यात्रा भारत की सांस्कृतिक एकता और धार्मिक सौहार्द्र का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी प्राचीनकाल से भगवान जगन्नाथ के प्रति गहरी आस्था रही है। उत्कल समाज के साथ मिलकर यहां भी रथयात्रा का आयोजन भक्तिभाव से किया जाता है। यह महापर्व श्रद्धा, भक्ति और सेवा की भावना को बढ़ावा देता है, और समाज में एकता व सद्भाव का संदेश देता है।