
रायपुर, 27 जून 2025 /मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोकियाखार पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक गोमती साय की माता स्वर्गीय बसंती पैंकरा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय बसंती पैंकरा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने शोक-संतप्त परिवारजनों से भेंट कर गहरी संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों और अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कोकियाखार गांव में भावनात्मक वातावरण के बीच दिवंगत बसंती पैंकरा को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।