रायपुर, 8 जनवरी 2026।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गोवा प्रवास के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच राज्यों के आपसी सहयोग, विकास से जुड़े विषयों और साझा हितों पर विचार-विमर्श हुआ। विभिन्न क्षेत्रों में समन्वय बढ़ाने और अनुभवों के आदान-प्रदान को लेकर भी चर्चा की गई।
यह भेंट केंद्र और राज्यों के बीच सहयोगात्मक संघवाद की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक संवाद के रूप में देखी जा रही है।










