
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने जन्मदिन के अवसर पर गृहग्राम बगिया में सपत्नीक पहुंचकर अपनी पूज्य माता से आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अपनी मां के प्रति भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “मां द्वारे की तुलसी जैसी, मां बरगद की छाया-सी, मां कविता की सौम्य पंक्तियां, महाकाव्य की काया-सी”।
जन्मदिन के इस खास मौके पर मुख्यमंत्री के साथ परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपनी माता का आशीर्वाद लेकर समाज और प्रदेश की सेवा के अपने संकल्प को और मजबूत किया।
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर समर्थकों और शुभचिंतकों ने भी उन्हें बधाई दी और उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।