
भिलाई : मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर उरला में रामनवमी के दिन साढ़े छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की घटना ने बुधवार को एक नाटकीय मोड़ ले लिया। जब बच्ची की मां ने कलेक्टर द्वारा दिए जा रहे हैं ढाई लाख रुपये के मुआवजे को यह बोलकर ठुकरा दिया कि मुझे रुपये नहीं, न्याय चाहिए। बच्चों की मां ने अपने देवर को निर्दोष बताया है। उन्होंने असली आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की। बच्ची की मां और परिवार के लोगों का ये मानना है कि जिसके कार में बच्ची की लाश मिली है, वे ही इस घटना के आरोपित हैं। हालांकि पुलिस के पास कुछ ऐसे तथ्य हैं जो बच्ची के चाचा को ही इस घटना का गुनहगार साबित करने के लिए पर्याप्त हैं और पुलिस उसी के आधार पर आगे की जांच कर रही है।बता दें कि बीते छह अप्रैल को रात में करीब आठ बजे आरोपी चाचा के घर के बगल में खड़ी कार में बच्ची की लाश मिली। इसके बाद इस घटना का पर्दाफाश हुआ। घटना की जांच में जुटी मोहन नगर पुलिस ने बच्ची के चाचा को इस हत्याकांड में गिरफ्तार किया था। उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी। । उसकी वीडियोग्राफी भी कराई है।