देश में चीनी कंपनी की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां साढ़े 13 हजार मोबाइलों में एक ही IMEI नंबर चलने का मामला सामने आय़ा है। मेरठ में इस चीनी कंपनी पर केस दर्ज किया गया है। आईएमईआई यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्यूपमेंट आईडेंटी। एक तरह से मोबाइल की पहचान। कंपनी एक मोबाइल को एक आईएमईआई देती है। लेकिन एक आईएमईआई देशभर के करीब साढ़े 13 हजार मोबाइलों में चल रहा है। मेरठ जोन पुलिस की साइबर क्राइम सेल की जांच में यह खुलासा हुआ है। चीन की वीवो कंपनी व उसके सर्विस सेंटर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मेरठ की मेडिकल थाना पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से कंपनी की यह भारी चूक मानी जा रही है।
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ के कार्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर आशाराम के पास वीवो कंपनी का मोबाइल है। स्क्रीन टूटने पर उन्होंने 24 सितंबर 2019 को मेरठ में दिल्ली रोड स्थित वीवो के सर्विस सेंटर पर मोबाइल दिया। बैट्री, स्क्रीन और एफएम बदलकर सर्विस सेंटर ने उन्हें मोबाइल दे दिया। कुछ दिन बाद डिस्प्ले पर एरर आना शुरू हो गया।
तत्कालीन एडीजी प्रशांत कुमार ने मेरठ जोन पुलिस की साइबर क्राइम सेल प्रभारी प्रबल कुमार पंकज व साइबर एक्सपटर्स विजय कुमार को जांच का निर्देश दिया। जांच में पाया कि आशाराम के मोबाइल बॉक्स पर जो आईएमईआई लिखा हुआ है, वह वर्तमान में मोबाइल में मौजूद आईएमईआई से अलग है। 16 जनवरी 2020 को सर्विस सेंटर मैनेजर ने जवाब दिया कि आईएमईआई नहीं बदली गई। चूंकि उस मोबाइल में जिओ कंपनी का सिम था इसलिए साइबर सेल ने उक्त आईएमईआई टेलीकॉम कंपनी को भेजकर डाटा मांगा। वहां से रिपोर्ट आई कि 24 सितंबर 2019 को सुबह 11 से 11.30 बजे तक देश के अलग-अलग राज्यों के 13557 मोबाइलों में यही आईएमईआई रन कर रहा है।
साइबर सेल ने पूरे मामले में वीवो इंडिया के नोडल अधिकारी हरमनजीत सिंह को 91 सीआरपीसी के तहत नोटिस दिया। नोटिस के जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई। वह यह भी नहीं बता पाए कि ट्राई के किस नियम के अनुसार एक आईएमईआई एक से ज्यादा मोबाइल नंबर पर सक्रिय है। साइबर सेल ने माना है कि इस मामले में मोबाइल कंपनी की घोर लापरवाही और ट्राई के नियमों का उल्लंघन है।
एडीजी राजीव सबरवाल के अनुसार, कुछ वर्षों पहले जब चाइनीज फोन आए थे तब उनका आईएमईआई नंबर एक ही होता था। सुरक्षा के लिहाज से यह खतरा थे। इसलिए भारत सरकार ने सभी नंबरों को ब्लैक लिस्ट किया। इसके बाद ट्राई के नियम लागू हुए। इसके तहत एक आईएमईआई सिर्फ एक मोबाइल को दिया जा सकता है।
राजीव सबरवाल, एडीजी मेरठ जोन ने बताया कि हैं कि एक शिकायत पर इस केस में जांच हुई। पता चला कि एक आईएमईआई कई हजार मोबाइलों में चल रहा है। यह नियमों का उल्लंघन है। सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा है। यदि उस आईएमईआई वाले मोबाइल से कोई अपराध हुआ तो हम अपराधी को पकड़ भी नहीं पाएंगे। मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कंपनी से बात होगी कि यह कैसे हुआ।
भारत, सितम्बर 2024: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 'आईसीआईसीआई प्रू सिग्नेचर पेंशन' लॉन्च किया है। यह एक मार्केट लिंक्ड पेंशन प्रोडक्ट है, जो ग्राहकों को कम लागत और टैक्स बचत के साथ रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करता है। वित्तीय...
2 अक्टूबर को "पत्रकारिता संकल्प महासभा" में एकजुट होंगे सभी पत्रकार संगठन रायपुर। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न और पत्रकारिता पर प्रहार के खिलाफ राजधानी रायपुर में 14 सितंबर को पत्रकार संगठनों की संयुक्त बैठक आयोजित की...
आंध्र प्रदेश सरकार ने एक महिला अभिनेत्री के चलते तीन आईपीएस अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही की है। सरकार ने तीन अलग-अलग आदेश जारी करते हुए आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में एक डीजी रैंक...
रायगढ़। नगर निगम के प्लेसमेंट सफाई सुपरवाइजर की अज्ञात कारण से मौत हो गई। घटना उस समय घटित हुई जब वह वार्ड नंबर 32 स्थित जगदेव स्कूल के पीछे नाली सफाई का काम करवा रहा था। पार्षद और अन्य मोहल्ले...
रायपुर। आंजनेय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय फॉरेंसिक सप्ताह के तहत आयोजित साइबर सुरक्षा सेमिनार में विद्यार्थियों और विशेषज्ञों ने फॉरेंसिक विज्ञान की भूमिका पर प्रकाश डाला। साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान देते हुए डॉ. विक्रांत सिंह ठाकुर ने "आइडेंटिटी थेफ्ट" के कारण...
बिहार के गया में खेत के बीच में रेल इंजन देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए। वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना हॉल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव में इंजन पटरी से उतर गया और खेत में जा गिरा। इस घटना में किसी...
गरियाबंद। गरियाबंद वन मंडल अन्तर्गत वन परिक्षेत्र धवलपुर वन परिक्षेत्र के जंगलो में राजस्थनी एवं गुजरात के भेड़ बकरियां ऊंट वनस्पत्ति जंगलो को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। पिछले एक पखवाड़े से जंगल में डेरा डाले हुए है जिसके लगातार...
जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत झलमला में गणेश पंडाल के कार्यक्रम के दौरान तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पर सैकड़ों ग्रामीणों भड़क गए और...
राजिम में डीजे संचालकों का ने किया प्रदर्शन, प्रशासन के गाइड लाईन को लेकर संचालकों में नाराजगी हैं। प्रदर्शन के लिए डीजे संचालक राजिम और फिंगेश्वर थाना पहुँचे थे। वही डीजे संचालक प्रशासन की गाइड लाईन में राहत देने की...
भारत सरकार ने सिंधु जल संधि में संशोधन का अनुरोध किया है। इस संबंध में भारत ने पाकिस्तान को एक नोटिस भी भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोटिस में कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों में सिंधु जल संधि...