
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने राजस्थान कांग्रेस सरकार में पैदा हुए संकट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सचिन पायलट अब भाजपा में हैं। हालांकि शायद तुरंत बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो स्पष्टीकरण देते हुए बोले कि गलती से सिंधिया की जगह सचिन पायलट का नाम ले लिया है। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट कर सफाई दी है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह साफ तौर पर वीडियो में दिख रहा है कि सवाल सिंधिया जी को लेकर पूछा गया था और मेरा जबाव भी इसको लेकर था, लेकिन जुबान फिसलने की वजह से मैंने सिंधिया की जगह सचिन पायलट का नाम ले लिया। जिसके लिए मुझे खेद है।
इससे पहले राजस्थान के सियासी हलचल के बीच वरिष्ठ कांग्रेस और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी नेता पीएल पुनिया ने कहा था कि सचिन पायलट अब बीजेपी में हैं। अब उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी कि उन्होंने गलती से सिंधिया की जगह सचिन पायलट का नाम ले लिया।
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कांग्रेस के 90 विधायक मौजूद हैं। फिलहाल बैठक चल रही है। कांग्रेस पार्टी ने रविवार को अपने विधायकों को इस बैठक में शामिल होने के लिए व्हिप जारी किया था। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के अनुसार बैठक बगैर किसी सूचना के न शामिल होने वाले विधायकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।