टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटागी) की स्थायी तकनीकी उप समिति (एसटीएससी) ने पांच से 12 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स और कोवैक्सीन के उपयोग को मंजूरी दे दी है।
सूत्रों ने बताया कि अभी कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में इन दोनों वैक्सीन को शामिल करने पर फैसला नहीं लिया गया है। एसटीएससी की 16 जून को हुई बैठक में पांच से 12 साल तक के बच्चों के लिए बायोलाजिकल ई की कोर्बेवैक्स और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के आंकड़ों की समीक्षा की गई। इसके बाद बच्चों के टीकाकरण में इन दोनों वैक्सीन को शामिल करने की सिफारिश करने का फैसला किया गया।
भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआइ) ने अप्रैल महीने में पांच से 12 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स और छह से 12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी।