
छत्तीसगढ़ में फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। काफी समय बाद प्रदेश की राजधानी रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं। मरीजों में एक संक्रमित एम्स की एक नर्स भी है। वहीं, बिलासपुर में एक कारोबारी संक्रमित पाया गया है। तीनों को आइसोलेशन पर रखा गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग तीनों मरीजों की हिस्ट्री का पता लगाने जुट गया है।
कोरोना का JN.1 वैरिएंट भारत में तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 640 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से एक शख्स की मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में एक्टिव मामलों की संख्या 2 हजार 997 हो गई है। एक दिन पहले यह आंकड़ा 2 हजार 669 था। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अकेले केरल में 2 हजार 606 एक्टिव मामले हैं। यह देश में सबसे ज्यादा है। यहां 21 दिसंबर को कोरोना के 265 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राजस्थान के जयपुर में एक महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसका इलाज फिलहाल जारी है।
केरल के बाद कोरोना ने उत्तर प्रदेश में भी दस्तक दे दी है। 7 महीने बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। राजधानी लखनऊ में भी एक मरीज की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार मरीजों की मॉनीटरिंग कर रहा है।