Ekhabri छत्तीसगढ़ देवीदर्शन: कुम्हारी की मां महामाया का मंदिर, प्रसिद्धि ऐसी की देश-विदेश से जुड़ी है भक्तों की आस्था, श्रद्धा में भक्त जलवाते है ज्योत हर वर्ष
Ekhabri छत्तीसगढ़ देवीदर्शन: कुम्हारी की मां महामाया का मंदिर, प्रसिद्धि ऐसी की देश-विदेश से जुड़ी है भक्तों की आस्था, श्रद्धा में भक्त जलवाते है ज्योत हर वर्ष
रायपुर। (पूनम ऋतु सेन), राजधानी रायपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूरी में मुम्बई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर रायपुर से भिलाई के मध्य कुम्हारी स्थित है, इसी स्थल पर माँ महामाया का प्रसिद्ध मंदिर है।
इस मंदिर के गर्भगृह में ही माता की मूर्ति विराजमान हैं। माँ महामाया देवी को देखने से लगता है की माँ महामाया की प्रतिमा का स्वरूप ईशान कोण में विराजमान है। महामाया माता को स्वयंभू मां माना गया है, जो अपने आप ही जमीन से प्रकट हुई हैं।
कुम्हारी के प्रसिद्ध माँ महामाया मंदिर में चैत्र व क्वार नवरात्रि में अखण्ड ज्योति कलश की स्थापना की जाती है, यहाँ भक्तगण अपने मनोकामनाओं के पूर्ण होने की आस में ज्योत दर्शन करने आते हैं जिनमें केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन विश्व के अनेक प्रवासी भारतीयों के द्वारा ज्योति कलश की स्थापना करायी जाती है, इनमें कनाडा, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड व अन्य कई देशों में रहने वाले भारतीय भक्त शामिल हैं। मंदिर के पुजारी के अनुसार यहां नवरात्र में 2000 से भी ज्यादा ज्योत प्रज्ज्वलित किये जाते हैं।
नवरात्र में होता है विशेष श्रृंगार और पूजा
माँ महामाया मंदिर में दुर्गा, कालभैरव, राधा कृष्ण, शिवलिंग, हनुमान जी, शनिदेव, और रामजानकी का की मूर्तियाँ भी स्थापित की गयीं है।नवरात्रि पर्व पर-कुम्हारी के प्रसिद्ध माँ महामाया मंदिर में नवरात्रि के नौ दिनों तक महामाया देवी को आभूषणों से सजाया जाता है, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से आते है।
महामाया मंदिर के पुजारी के अनुसार उनका परिवार विगत 50 वर्षों से माता की सेवा में कार्य कर रहें हैं , उन्होंने बताया कि मंदिर का अब सौंदर्यीकरण कर दिया गया है, यहाँ पंचमी से नवमी तक विशेष पूजा करायी जाती है और इस अवसर पर भक्तों का तांता लगा रहता है।
ये बात बहुत कम लोगों को ही पता है कि माँ महामाया मंदिर में महामाया देवी के पैरों के नीचे में महादेव की प्रतिमा विराजमान है।
नवरात्रि के उत्सव पर माँ महामाया मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते है। माँ महामाया मंदिर के प्रांगण से कुछ दूर में जलकी है जिसे तालाब भी कहते है जिसमे कमल का फूल बारिश के समय में और भी मन को मोह लिया करता हैं। समितियों और ट्रस्ट के द्वारा दशहरा के दिन रावण दहन होने के बाद इसी जलकुंड में ज्योत को विसर्जित कर दिया जाता है।
मंदिर का इतिहास
माँ महामाया देवी स्वयंभू है। स्वपन के आधार पर माँ इस जगह में प्रगट हुई। पहले इस जगह में घना जंगल हुआ करता था लोग यहाँ आने से डरा करते थे। पहले के समय में इस मंदिर को छोटा सा झोपडी नुमा बनाया गया था धीरे -धीरे माता जी की कृपा से यह मंदिर का विकास हुआ है। माँ महामाया देवी की प्रतिमा ईशान कोण में है। पुराणों में कहते है की जो मूर्ति ईशान कोण की तरफ होती है उसे तीर्थ का महत्व मिलता है ।
रायपुर। शहर के युवा समाजसेवी संतोष जायसवाल को विश्व हिंदू रक्षा संगठन का रायपुर संभाग मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के संरक्षक सुमित्रानंदन स्वामी के आदेश और राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार सहित कार्यकारिणी की सहमति...
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के लोगों, निवेशकों और विभिन्न वर्गों पर पड़ेगा। शहीद की...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सूने घरों में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। कोरबा में एसईसीएल कर्मी के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां तीन अलमारियों को चोरों ने निशाना बनाया।कोरबा के मानिकपुर...
अमेरिकी शेयर मार्केट में कई गजब के स्टॉक हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले एक झटके में अमीर बन गए। वहीं, मार्किट में एक शेयर ने झटके से निवेशकों को अमीर बना दिया। ई-कॉमर्स और पैकेजिंग कंपनी एटको होल्डिंग्स का शेयर...
रायपुर। 8 सितंबर 2025 को रात में होने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्सन लागू किए जाएंगे। यह चल समारोह तेलघानी नाका से शुरू होकर राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा...
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना के तहत लोग न केवल सस्ती बिजली प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन...
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को एरोकॉन 2025 छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य...
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सकारात्मक संकेतों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 323.83 अंक (0.40%) चढ़कर 81,425.15 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 104.50 अंक (0.42%)...
Apple ने अपनी नई iPhone सीरीज को अनवील कर दिया है। इसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश किया गया है। कंपनी ने भारतीय कीमतों का भी ऐलान किया है। आइए यहां...
नई दिल्ली। भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने 452 वोट हासिल किए, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन को 300 वोट मिले। सीपी राधाकृष्णन...