
पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ और सीआईएसएफ के बाद अब एसएसबी और आईटीबीपी में भी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से छूट मिल गई है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से छूट एवं एसएसबी, बीएसएफ, आईटीबीपी और सीआईएसएफ में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के भर्ती नियमों में पूर्व अग्निवीरों के लिए उपरोक्त प्रावधानों को शामिल कर आवश्यक संशोधन को नोटिफाई किया गया है। इसके अलावा सीआरपीएफ और एआर के मामले में इसी तरह का संशोधन अधिसूचना के अंतिम चरण में है।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में खाली पदों पर 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी. मंत्रालय ने अधिकतम आयु सीमा में छूट को लेकर भी एक नोटिफिकेशन जारी किया था. लेकिन अधिकतम आयु सीमा में छूट इस बात पर निर्भर करता है कि वे अग्निवीरों के पहले बैच का हिस्सा हैं या बाद के बैचों का मंत्रालय ने बताया था कि पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच साल तक और अन्य बैचों के उम्मीदवारों के लिए तीन साल तक की छूट दी जाएगी। इसके अलावा नोटिफिकेशन में कहा कि पूर्व-अग्निवरों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में भी छूट दी जाएगी।