
अमेरिका के ओहियो में एक बाप ने अपने तीन बेटों को लाइन में खड़ा कर गोलियों से भून डाला। मृत बच्चों की उम्र तीन, चार और सात वर्ष थी। घटना के समय बच्चों में से एक ने पास के खेत में भागने का भी प्रयास किया, लेकिन उसके पिता ने दौड़ा कर गोली मार दी। हत्या के बाद बाप ने अपने जुर्म को स्वीकार भी कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय चाड डोरमैन ने अपने तीन लड़कों को लाइन में खड़ा किया और गोली मार दी। कोर्ट में पेश सबूत के मुताबिक बाप ने अपने बेटों की कथित हत्या से पहले प्लानिंग बनाई थी। घटना के समय पड़ोसियों ने आपातकालीन कॉलिंग सेवा 911 पर कॉल कर हमले की जानकारी दी। इस दौरान आरोपी की पत्नी ने भी चिल्लाते हुए लोगों को बताया कि उसने बच्चों को गोली मार दी। इतना ही नहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एक लड़की को सड़क पर भागते हुए देखा और चिल्लाते हुए सुना कि उसके पिता सभी को मार रहे हैं।
घटना के बाद आरोपी पिता अपने घर के बाहर एक बरामदे में बैठे पाया गया और बाद में उसे पुलिस अधिकारियों से लड़कों पर फायरिंग करने की बात स्वीकार की। उसने कहा कि वह कई महीनों से हत्या की योजना बना रहा था। हालांकि, हत्या के पीछे का मकसद अभी भी नहीं चल पाया है।