
रायपुर। राजधानी से लगे मंदिरहसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुटेशर में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। गद्दा और फोम बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। यह हादसा रात करीब 8 बजे हुआ, जब फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। एक कर्मचारी कि जिंदा जल कर मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद मजदूरों ने किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन एक कर्मचारी आग की चपेट में आ गया और अंदर ही फंस गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की टीमों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भीतर फंसे कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी।घटना की जानकारी मिलते ही मंदिरहसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। कुछ अन्य मजदूर भी झुलसे हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।