रायपुर, 04 नवम्बर 2024 – राज्योत्सव के शुभारंभ के अवसर पर नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में ख्याति प्राप्त कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। शुरुआत में रिखी क्षत्रीय की टीम ने 12 लोक नृत्यों की प्रस्तुतियों से समां बांधा। इसके बाद मोहन चौहान और उनकी टीम ने आदिवासी नृत्य ‘आदिवृंदम’ की प्रस्तुति दी, वहीं सुनील सोनी और टीम ने क्षेत्रीय नृत्य संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्या वर्चस्वी ने ‘नाम रामायण’ की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक आयोजन को एक नई ऊंचाई दी।
इसके साथ ही, इंडियाज गॉट टैलेंट से प्रसिद्ध मल्लखंभ की प्रस्तुति और बॉलीवुड के पार्श्व गायक शान (शांतनु मुखर्जी) की शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। राजधानी के लोग इन प्रस्तुतियों का जमकर लुत्फ उठाते नजर आए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने मंत्रिमंडल के साथ इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की।