
आगरा में हैरान कर देने वाले एक मामले में पांच बार नसबंदी करवाने वाली महिला ढाई साल में 25 बार मां बन गई। इतना ही नहीं महिला को 45 हजार रुपये का भुगतान भी किया गया था। दरअसल ऐसा जननी सुरक्षा योजना और महिला नसबंदी प्रोत्साहन योजना में घोटाले के कारण हुआ। पूरे गड़बड़झाला का खुलासा तब हुआ जब फतेहाबाद स्थित पीएचसी की नियमित ऑडिट कराया गया। दस्तावेजों की जांच के दौरान ऑटिम टीम दंग रह गई। उन्होंने पाया कि एक ही महिला के नाम 25 डिलीवरी और 5 नसबंदी करना दिखाया गया है।
यही नहीं उसे इन प्रक्रियाओं के लिए सरकारी योजना का लाभ भी दिया गया है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों की प्रसूताओं को 1400 रुपए और शहरी इलाकों में 1000 रुपए सरकार देती है. ऐसे ही महिला नसबंदी के लिए दो हजार रुपए दिए जाते हैं। यह रकम महिला के बैंक खाते में सीधे जाती है. ऐसे में जो ऑडिट किया गया है, उसमें आगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लेडी लायन महिला अस्पताल और एसएस मेडिकल कॉलेज में 38.95 लाख रुपए का भुगतान संदिग्ध पाया गया, जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।