
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि ईद के दिन भी सिर्फ समाज के नामी-गिरामी और अमीर लोगों के यहां ही आपके कदम पड़े।किसी गरीब की झोपड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सेवइयों का सेवन नहीं किया।गरीब-गुरबों के लिए इफ्तार करना आपने उचित नहीं समझा।
आरसीपी सिंह ने कहा कि इस महीने की 5 तारीख से 23 तक मुख्यमंत्री का क्या गजब का टाइम टेबल है। बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अजूबा रिकॉर्ड बनाया है। एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, चार नहीं ,पांच नहीं…दस-दस इफ़्तार पार्टियों में शरीक हुए। इस दौरान तरह-तरह की टोपियां पहनीं, रंग-बिरंगे शॉल ओढ़े और विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन का आनंद लिया।
आरसीपी सिंह ने अपने लंबे ट्वीट में लिखा, “सोचिए नीतीश बाबू, अगर एक इफ्तार पार्टी में औसतन आपने 3 से 4 घंटे का भी समय दिया है तो दस इफ्तार पार्टियों में आपने 18 दिनों में 35-40 घंटे का समय लगा। ईद के दिन भी आपने 8 से 10 घंटे का समय दिया। आप जोड़ें 45-50 घंटे आपका समय 18 दिनों में कहां ज़ाया हुआ? देश में आप अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने कुछ मुट्ठी भर संस्थाओं और उनके पदधारकों के लिए इतना समय गंवाया।