
रायपुर, 30 अप्रैल 2025:राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए मंगलवार को चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।
आईएएस यशवंत कुमार को छत्तीसगढ़ का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। वे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को संभालेंगे, जो आने वाले चुनावों की दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है।

आईएएस रीना बाबा साहेब कंगाले की मंत्रालय में वापसी हुई है। उन्हें खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है।
वहीं आईएएस एस प्रकाश को संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सरकार द्वारा किए गए इस प्रशासनिक फेरबदल को आगामी योजनाओं और चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।