बलरामपुर जिले में हो रहे सड़क हादसों और वाहनों की स्पीड को कम करने के लिए स्थानीय लोगों ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। यहां के लोग सभी वाहन चालकों को रोक-रोककर गुलाब का फूल दे रहे हैं और उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि अपनी गाड़ी धीरे चलाएं, ताकि वह भी सुरक्षित रहें और अन्य लोग भी सुरक्षित चल सके।
जिले में पिछले कुछ दिनों के भीतर सड़क हादसों में वृद्धि हुई है। प्रतिदिन औसतन एक सड़क हादसा हो रहा है। इन हादसों में जहाँ लोगों की जान जा रही है, वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल भी हो रहे हैं। इन सड़क हादसा में बस, ट्रक, कार और बाइक के अलावा पिकअप वाहन भी शामिल हैं। लगातार हो रहे सड़क हाथों के कारण पूरे जिले के लोग दहशत में है। सड़क हादसों को कम करने और वाहनों की रफ्तार धीमी करने के लिए लोगों ने मुहिम शुरू की है।
इस अभियान के तहत प्रतिदिन यहां से गुजरने वाले वाहनों को रोककर उन्हें गुलाब का फूल देकर अनुरोध कर रहे हैं कि अपने वाहनों को धीमी गति से चलाएं। स्थानीय लोगों के अभियान में पुलिस की टीम ने भी उनका साथ दे रही है और वह भी इस अभियान में जुड़ गई है।









