हर सफर आसान नहीं होता कुछ रास्तों में कई चुनौतियां आती है और हम घबरा जाते हैं लेकिन यही सफर आपको कितनी सीखने जाता है यह महसूस होता है जब हम उसे पूरा कर चुके होते हैं।
ऐसा जरूरी नहीं है कि हर मंजिल को पाने के लिए हमें आसान रास्ता और सफर मिल जाए। हमें हिम्मत नहीं हारना है और ना ही यह सोचना चाहिए कि यह सफर कैसे खत्म होगा यह सोचना चाहिए कि हर चुनौती का सामना हमें आत्मविश्वास के साथ करना है।










