जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ते जा रहे हैं। श्रीनगर में बड़ा ग्रेनेड हमला हुआ। अटैक ऑल इंडिया के रेडियो स्टेशन के बाहर सीआरपीएफ बंकर पर किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 नागरिक इस हमले में जख्मी हुए हैं। घटना के बाद जांच के लिए कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह को तैनात किया गया है। वहीं हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
बीते रोज अनंतनाग और श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों में पाकिस्तान स्थित लश्कर का एक सीनियर कमांडर भी था, जो बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके के एक घर में छिपा था।