
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन की तैयारी चल रही है। इस दौरे में तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज होंगी। शुरुआत 27 जुलाई को टी-20 मैच से होगी। 7 अगस्त को वनडे के साथ दौरा खत्म होगा। रोहित शर्मा के बाद इस फॉर्मेट में कप्तानी सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पंड्या को दिए जाने की चर्चा है।
श्रीलंका दौरे पर सूर्या को कप्तान बनाया जा सकता है। हार्दिक पंड्या को कप्तानी देने की बात कही गई है। रोहित शर्मा ने 17 साल बाद टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उनके साथ ही विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी टी-20I से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
हार्दिक टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के वाइस कैप्टन थे। हार्दिक के पास अनुभव है, वे IPL में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू IPL में ही खिताब जीता था।
सूर्यकुमार घरेलू टूर्नामेंट में मुंबई की कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल नवंबर में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 I सीरीज 4-1 से जीती। उसके बाद साउथ अफ्रीका में 1-1 से सीरीज बराबर की।