अमेरिका से दोगुनी आबादी को निशुल्कि पाल रहा है भारत : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद और सेवा करने वाले वाराणसी के एनजीओ से संवाद किया। उन्‍होंने संवाद शुरू करने से पहले कहा कि हर-हर महादेव!! काशी के पुण्य धरती के आप सब पुण्यात्मा लोगन के प्रणाम हौ। इसके बाद ऐसे लोगों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्‍यम बात की जो लोग कोरोना काल में मदद के लिए आगे आए। इस दौरान लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि ‘इस अभूतपूर्व संकट में और मेरी काशी,  हमारी काशी ने,  इसका डटकर मुकाबला किया है। आज का यह कार्यक्रम भी इसी की एक कड़ी ही है।’ उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि जब जिला प्रशासन के पास भोजन बांटने के लिए उनकी खुद की गाड़ियां कम पड़ गईं तो डाक विभाग ने अपनी खाली पड़ी पोस्टल वैन लगा दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसका बहुत बड़ा लाभ बनारस के भी गरीबों को,  श्रमिकों को हो रहा है। आप कल्पना कर सकते हैं कि भारत,  अमेरिका से भी दोगुनी आबादी से एक पैसा लिए बिना उनका भरण-पोषण कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब तो इस योजना को नवंबर अंत तक,  यानी दीपावली और छठ पूजा तक बढ़ा दिया गया है। हमारी कोशिश यही है कि किसी गरीब को त्योहारों के समय में खाने-पीने की कमी ना हो।

Read Also  वाराणसी में भाजपा नेता के अवैध कब्ज़े पर चला बुल्डोजर- सोसाइटी की ज़मीन छुड़वाने कार्रवाई

उन्‍होंने कहा कि सावन का महीना चल रहा है,  ऐसे में बाबा के चरणों में आने का मन हर किसी का करता है,  लेकिन जब बाबा की नगरी के लोगों से रूबरू होने का मौका मिला है तो ऐसा लगता है कि आज मेरे लिए एक दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह भगवान शंकर का आशीर्वाद ही है कि कोरोना के इस संकट में भी हमारी काशी उम्मीद से भरी और उत्साह से भरी है। यह ठीक है कि लोग बाबा विश्वनाथ के धाम नहीं जा पा रहे?  यह भी ठीक है कि मानस मंदिर,  दुर्गाकुंड और संकटमोचन में सावन का मेला नहीं लग पा रहा है। मगर संकट का समय है। हम डटकर मुकाबला करेंगे और कोरोना को भगा और मिटा कर ही दम लेंगे।

 

उन्होंने कहा कि हमारी काशी में बाबा विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा दोनों ही विराजते हैं। पुरानी मान्यता है कि एक समय महादेव ने खुद माता अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी। तभी से काशी पर यह विशेष आशीर्वाद है कि यहां कोई भूखा नहीं सोएगा। माता अन्नपूर्णा और बाबा विश्वनाथ,  सबके खाने का इंतजाम कर देंगे। आप सभी के लिए, तमाम संगठनों के लिए और हम सभी के लिए ये बहुत सौभाग्य की बात है कि इस बार गरीबों की सेवा का माध्यम भगवान ने हमें बनाया। एक तरह से आप सभी माता अन्नपूर्णा और बाबा विश्वनाथ के दूत बनकर हर ज़रूरतमंद तक पहुंचे। इतने कम समय में फूड हेल्पलाइन और कम्यूनिटी किचन का व्यापक नेटवर्क तैयार करना,  हेल्पलाइन विकसित करना, डेटा साइंस की मदद लेना,  वाराणसी स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का भरपूर इस्तेमाल करना,  यानि हर स्तर पर सभी ने गरीबों की मदद के लिए पूरी क्षमता से काम किया है।

Read Also  पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी, फटाफट से जानिए अपने शहर का हाल

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के समय हमने देखा कि आगे बढ़कर एक दूसरे की मदद की है। इसी एकजुटता, इसी सामयिकता ने हमारी काशी को और भव्य बना दिया है। हजारों लोगों ने काशी के गौरव को बढ़ाया है। सैकड़ों संस्थाओं ने खपा दिया है। सबसे मैं बात नहीं कर पाया हूं,  लेकिन मैं हर किसी के काम को आज नमन करता हूं। सेवाभाव से जुड़े हुए हर व्यक्ति को प्रणाम करता हूं। आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, तब आपसे केवल जानकारी नहीं ले रहा हूं,  बल्कि आप सबसे प्रेरणा ले रहा हूं। अधिक काम करने के लिए,  आप जैसे लोगों ने इस संकट में काम किया,  इनके आशीर्वाद ले रहा हूं।

उन्होंने कहा कि जब कोरोना महामारी आई  तो सभी भारत को लेकर डरे हुए थे। इसमें भी 23-24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को लेकर तो शंकाएं और भी ज्यादा थीं,  लेकिन आपके सहयोग ने,  उत्तर प्रदेश के लोगों के परिश्रम और पराक्रम ने सारी आशंकों को ध्वस्त कर दिया। आज स्थिति यह है कि उत्तर प्रदेश ने न सिर्फ संक्रमण की गति को काबू में किया है बल्कि जिन्हें कोरोना हुआ है, वो भी तेजी से ठीक हो रहे हैं। कबीरदास जी ने कहा है-‘सेवक फल मांगे नहीं, सेब करे दिन रात’ अर्थात सेवा करने वाला सेवा का फल नहीं मांगता, दिन रात निःस्वार्थ भाव से सेवा करता है। दूसरों की निस्वार्थ सेवा के हमारे यही संस्कार हैं, जो इस मुश्किल समय में काम आ रहें हैं।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


दुर्ग के राइस मिलर अनिल बंसल का शव शिवनाथ नदी से बरामद, जांच में जुटी पुलिस

By User 6 / September 26, 2025 / 0 Comments
दुर्ग। जिले के बड़े राइस मिलर अनिल बंसल का शव शुक्रवार को बेमेतरा जिले के शिवनाथ नदी से बरामद हुआ। शव की स्थिति खराब होने के कारण उसे कचंदूर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के...

Alto का 10 साल का राज खत्म! GST 2.0 के बाद ये गाड़ी बनी देश की सबसे सस्ती कार

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स ने बाजार का समीकरण बदल दिया है। टैक्स में कटौती का सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है, जिसका सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नतीजा यह है...

गोदावरी प्लांट में हादसा, 6 की मौत

By Rakesh Soni / September 26, 2025 / 0 Comments
गोदावरी प्लांट हादसा : सिल्ली गिरने से 6 की मौत की खबर, कई घायल रायपुर।राजधानी रायपुर के सिलतरा चौकी क्षेत्र स्थित गोदावरी प्लांट में मेंटेनेंस के बाद जांच करने पहुंचे कर्मचारियों पर सिल्ली गिर गई। इसमें 6 मजदूरों की मौके...

Breaking News: कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों और दिव्यांगजनों पर बड़े फैसले

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
तारीख: 30 सितम्बर 2025 | स्थान: रायपुरछत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए।  ...

गोदावरी प्लांट हादसा मामला, PCC चीफ दीपक बैज ने की घायलों से मुलाकात,

By User 6 / September 27, 2025 / 0 Comments
रायपुर। सिलतरा गोदावरी इस्पात में हुए हादसे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 5 घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से चर्चा की। 6 माह में इस्पात एक महीने...

बलौदा बाजार में भूख प्यास से 10 गायों की मौत

By Rakesh Soni / September 26, 2025 / 0 Comments
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार को एक तार-घेरे वाले खंडहर में 10 गायें मृत अवस्था में मिली। बताया जा रहा है कि फसल बचाने के चक्कर में कुछ लोगों ने बिना चारा दिए बड़ी संख्या में मवेशियों को...

नवरात्रि पर रायपुर को बड़ी सौगात, 117 करोड़ से तीन ओव्हरपास

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 29 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रिंग रोड क्रमांक-2 के हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से...

सूर्यकुमार यादव पर ICC का कड़ा ऐक्शन, पहलगाम अटैक पर कमेंट करने के लिए लगा मोटा जुर्माना

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। उन पर यह कार्रवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा की गई शिकायत पर सुनवाई के बाद की गई। दरअसल, पाकिस्तान ने...

रायपुर में होटल, क्लब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे ही हो जाएंगे बंद

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
रायपुर शहर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने शनिवार को सभी संचालकों को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय...

मुर्गे को मारने के लिए चलाई गोली, निशाना चूका और चली गई सो रहे पड़ोसी की जान

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी...

Leave a Comment