
भारत सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि भारत ने निर्णय लिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी कार्रवाई को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा। सुरक्षा बलों और एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) के बम निरोधक दस्ते ने पाकिस्तान की ओर दागे गए ड्रोन को नष्ट कर दिया। यह ड्रोन जम्मू के पास एक गांव में मिला।रक्षा अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के आरएसपुरा में पाकिस्तान की गोलाबारी में बीएसएफ के आठ जवान घायल हो गए।