भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट की। मुख्यमंत्री निवास में हुई इस मुलाकात में रिंकू ने छत्तीसगढ़ में क्रिकेट और अन्य खेलों की सुविधाओं को और मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने राज्य में युवा प्रतिभाओं को बेहतर मंच और अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रिंकू सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें पारंपरिक शाल एवं छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान नंदी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सीएम ने कहा, “रिंकू जैसे युवा खिलाड़ी हमारे लिए प्रेरणा हैं। छत्तीसगढ़ खेल के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और हम राज्य के हर कोने में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।”
रिंकू सिंह ने भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल के प्रति जो उत्साह दिख रहा है, उससे यहां के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल होगा। मुलाकात के दौरान खेल मंत्री टंक राम वर्मा और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। रिंकू की इस यात्रा ने राज्य में खेलों के विकास को लेकर नई उम्मीद जगाई है।









