इजराइल-हमास जंग जारी है। राफा को छोड़ पूरे गाजा पर इजराइल का कब्जा हो चुका है। इस बीच फिलिस्तीनी महिलाओं की अंडरवियर के साथ इजराइली सैनिकों की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इससे जुड़े कुछ वीडियो सामने आए हैं। इस बारे में इजराइल का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहा है और सैनिकों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।
वायरल वीडियो में एक इजराइली सैनिक गाजा में मौजूद एक घर में कुर्सी पर बैठा मुस्कुराता दिख रहा है। उसके एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में महिला की सफेद रंग की अंडरवियर है। वीडियो में सोफे पर लेटा अन्य सैनिक भी दिख रहा है। सोशल मीडिया पर कई और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें सैनिक महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स हाथ में लिए दिख रहे हैं।
एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है जिसमें सैनिक अर्धनग्न महिला के पुतले को पकड़कर खड़ा दिखा। इस वीडियो में वो कह रहा है कि मुझे गाजा में एक खूबसूरत पत्नी और सीरियस रिलेशनशिप मिला। इस मामले पर UN ह्यूमन राइट्स ऑफिस की स्पोक्सपर्सन रवीना शामदासानी ने कहा कि ऐसी तस्वीरें पोस्ट करना फिलिस्तीनी महिलाओं और अन्य महिलाओं के लिए अपमानजनक है