
रायपुर। रायपुर में एक बार फिर ज्वेलरी शॉप से चोरी का बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। रायपुर के शहीद स्मारक भवन स्थित तनिष्क ज्वेलर्स से 15 ग्राम वजनी एक जोड़ी कान का झुमका कीमत 90 हजार पार कर लिया गया।
ज्वेलरी शोरूम में एक महिला और दो पुरुष ग्राहक बनकर पहुंचे थे। आरोपियों ने बातों में फंसाकर 15 ग्राम वजनी सोने के झुमके लेकर फरार हो गए। जब ऑडिट किया गया तो चोरी का खुलासा हुआ। इसके बाद मैनेजर ने मौदहापारा थाना में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में आई है। अभी आस-पास के और भी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।