फलों को हमेशा से हमारे शरीर के लिए आवश्यक माना गया है। हर मौसम के अनुसार अलग अलग फल हमारे शरीर को ऊर्जा देने का काम करते हैं। तो आईये आज जानें बारिश के मौसम में कौन से फल हमें खाने चाहिए। डायटीशियन हिमानी बाजपेई के अनुसार हमारे शरीर के लिए मौसमी फल बहुत फायदेमंद है। इससे न सिर्फ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि हमारे शरीर को आवश्यक विटामिन भी मिलते हैं। हमें एक फल जरूर खाना चाहिए।
अनार : अनार हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है। इसका स्वाद भी अच्छा होता है और फायदे भी बहुत सारे होते है। एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर अनार में फाइबर और विटामिन भी होते हैं। इसलिए इस मौसम में आप अनार जमकर खाइए और अपना हीमोग्लोबिन भी बढ़ाइए।
नाशपाती- फ़ाइबर से भरपूर एक नर्म और मीठा फल है. यह फल न केवल मानसिक स्वास्थ्य और हड्डियों की मज़बूती के लिए लाभदायक है, बल्कि इसमें ऐंटीऑक्सिडेंट्स की मात्रा भी काफ़ी होती है. पेर खाने से वेट लॉस में मदद मिलती है और कैंसर, हायपरटेंशन, डायबिटीज़ और हृदय रोग होने की संभावना कम होती है।
जामुन- जामुन मानसून के फलों में सबसे अच्छा फल माना जाता है। इससे हमारे पेट की बहुत सारी समस्याएं ठीक होती हैं। इसलिए अपने पाचन तंत्र को रखना है दुरुस्त तो आप रोज खाएं जामुन।
पीच- पीच यानी आड़ू में ऐंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन ए, बी और सी की प्रचुर मात्रा होती है. पीच हमारे सिस्टम से टॉक्सिन्स को निकाल बाहर करने में मदद करता है. इससे हमारी त्वचा सेहतमंद बनती है और आंखों को भी फ़ायदा होता है. चूंकि पीच में फ़ाइबर की काफ़ी मात्रा होती है, यह वज़न घटाने में भी काम आता है. पीच को स्ट्रेस घटानेवाले फल के रूप में भी जाना जाता है।
आलूबुखारा – आलूबुखारा खाना दिमाग और त्वचा, दोनों के लिए बहुत अच्छा होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हमें तनाव से दूर रखने में भी मददगार हैं, इसलिए इस मानसून के सीजन में आप आलूबुखारा को अपने फलों में जरूर जोड़ लें।
लीची – इसके इतने सारे गुण हैं कि यदि हम गिनाने बैठें तो खत्म ही न हों। लीची में पोटैशियम से लेकर कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस होता है। इसके अलावा यह कार्बोहाइड्रेट, विटामिन सी और विटामिन ए का यह बढि़या स्रोत है। लीची हमें मानसून में होने वाली बहुत सारी बीमारियों से बचाती है।
चेरी – चेरी कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ए, बी और सी, कैल्शियम, पोटैशियम और फॉस्फोरस से भरा होता है। इसके छिलके में पोलीफिनोलिक फ्लेवोनॉयड नाम का एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है, जो हमारी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।
तारीख: 30 सितम्बर 2025 | स्थान: रायपुरछत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। ...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजी कॉन्फ्रेंस होने का रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के डीजीपी शामिल होने और नई योजनाओं के होने वाली प्रैक्टिसेज पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह...
नई दिल्ली।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर की 54 निजी राज्य विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है। इनमें से तीन यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ की हैं। आयोग के मुताबिक, इन संस्थानों ने अनिवार्य जानकारी समय पर जमा नहीं की और न ही...
रायपुर, 29 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रिंग रोड क्रमांक-2 के हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से...
रायपुर शहर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने शनिवार को सभी संचालकों को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय...
रायपुर। विजयदशमी के अवसर पर 2 अक्टूबर को सियान सदन टाटीबंध, रायपुर में गुरु गोविंद सिंह प्रभात शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी ईश्वर दयाल अग्रवाल, भारतीय सेना से...
रायपुर, 28 सितंबर 2025।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 126वीं कड़ी का श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’...
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी...
रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए गृह निर्माण मंडल की सभी योजनाओं की संपत्तियों को फ्री-होल्ड करने का रास्ता साफ कर दिया है। अब हितग्राहियों को जटिल लैण्ड डाइवर्सन प्रक्रिया और अतिरिक्त शुल्क से छुटकारा मिलेगा। ...
तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की पार्टी ‘तमिझगा वेत्री कळगम्’ (TVK) की रैली में हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने TVK के दो स्थानीय नेताओं आनंद...