फलों को हमेशा से हमारे शरीर के लिए आवश्यक माना गया है। हर मौसम के अनुसार अलग अलग फल हमारे शरीर को ऊर्जा देने का काम करते हैं। तो आईये आज जानें बारिश के मौसम में कौन से फल हमें खाने चाहिए। डायटीशियन हिमानी बाजपेई के अनुसार हमारे शरीर के लिए मौसमी फल बहुत फायदेमंद है। इससे न सिर्फ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि हमारे शरीर को आवश्यक विटामिन भी मिलते हैं। हमें एक फल जरूर खाना चाहिए।
अनार : अनार हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है। इसका स्वाद भी अच्छा होता है और फायदे भी बहुत सारे होते है। एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर अनार में फाइबर और विटामिन भी होते हैं। इसलिए इस मौसम में आप अनार जमकर खाइए और अपना हीमोग्लोबिन भी बढ़ाइए।
नाशपाती- फ़ाइबर से भरपूर एक नर्म और मीठा फल है. यह फल न केवल मानसिक स्वास्थ्य और हड्डियों की मज़बूती के लिए लाभदायक है, बल्कि इसमें ऐंटीऑक्सिडेंट्स की मात्रा भी काफ़ी होती है. पेर खाने से वेट लॉस में मदद मिलती है और कैंसर, हायपरटेंशन, डायबिटीज़ और हृदय रोग होने की संभावना कम होती है।
जामुन- जामुन मानसून के फलों में सबसे अच्छा फल माना जाता है। इससे हमारे पेट की बहुत सारी समस्याएं ठीक होती हैं। इसलिए अपने पाचन तंत्र को रखना है दुरुस्त तो आप रोज खाएं जामुन।
पीच- पीच यानी आड़ू में ऐंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन ए, बी और सी की प्रचुर मात्रा होती है. पीच हमारे सिस्टम से टॉक्सिन्स को निकाल बाहर करने में मदद करता है. इससे हमारी त्वचा सेहतमंद बनती है और आंखों को भी फ़ायदा होता है. चूंकि पीच में फ़ाइबर की काफ़ी मात्रा होती है, यह वज़न घटाने में भी काम आता है. पीच को स्ट्रेस घटानेवाले फल के रूप में भी जाना जाता है।
आलूबुखारा – आलूबुखारा खाना दिमाग और त्वचा, दोनों के लिए बहुत अच्छा होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हमें तनाव से दूर रखने में भी मददगार हैं, इसलिए इस मानसून के सीजन में आप आलूबुखारा को अपने फलों में जरूर जोड़ लें।
लीची – इसके इतने सारे गुण हैं कि यदि हम गिनाने बैठें तो खत्म ही न हों। लीची में पोटैशियम से लेकर कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस होता है। इसके अलावा यह कार्बोहाइड्रेट, विटामिन सी और विटामिन ए का यह बढि़या स्रोत है। लीची हमें मानसून में होने वाली बहुत सारी बीमारियों से बचाती है।
चेरी – चेरी कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ए, बी और सी, कैल्शियम, पोटैशियम और फॉस्फोरस से भरा होता है। इसके छिलके में पोलीफिनोलिक फ्लेवोनॉयड नाम का एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है, जो हमारी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।
रायपुर, 2 नवम्बर। माँ गंगा विप्र कल्याण संघ, जिला इकाई रायपुर द्वारा दीपोत्सव के अवसर पर विप्र परिवार मिलन एवं युवक–युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन विमतारा भवन, शांति नगर, रायपुर में हुआ। यह आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5...
नवा रायपुर। सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री ने उन बच्चों से मुलाकात की जिनका हाल ही में हृदय रोग का सफल ऑपरेशन हुआ है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों से आत्मीय बातचीत की और उनके सपनों, इच्छाओं...
भारत की महिला टीम इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में द. अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298...
रायपुर,। छत्तीसगढ़ के इतिहास में 1 नवम्बर का दिन एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य की जनता को विधानसभा का नया भवन समर्पित करेंगे। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद रायपुर के राजकुमार कॉलेज...
पटना। महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा घोषित हुए तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह फिर से बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो माई बहिन योजना के तहत एक साल की पूरी राशि यानी...
जिले में लगातार चाकूबाजी और हत्या के मामले थामने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी में हत्या की वारदात सामने आई है। जहां मामूली बात पर जीजा-साले के बीच शुरू...
रायपुर, 1 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर राज्य को उसका बहुप्रतीक्षित और भव्य विधानसभा भवन मिल गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवा रायपुर में नव निर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण कर राज्य को समर्पित किया। इस ऐतिहासिक...
मनेन्द्रगढ़। शहर के चैनपुर इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों में प्लास्टिक...
रायपुर, 1 नवम्बर 2025।छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ आज “छत्तीसगढ़ रजत उत्सव” के रूप में पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर PM नरेंद्र मोदी राज्य की राजधानी नवा रायपुर पहुंचे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं...
कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया. यह घटना पंडरिया थाना क्षेत्र के रहमान कापा गांव के पास की है. घटना...