प्रदेशभर से लोगों की Bore Basi खाते हुए तस्वीरें आ रही
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ियों से अपील की है कि मजदूर दिवस के दिन यानी आज सभी लोग बोरे और बासी खाएं। यही नहीं, उन्होंने देश-विदेश के कोने-कोने में बसे छत्तीसगढ़ के सभी लोगों से आज के दिन बोरे-बासी खाकर श्रम को सम्मान देने का आग्रह किया है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि बोरे और बासी क्या होता है।
दरअसल, कुछ लोग बोरे और बासी को एक ही समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। बोरे और बासी में बहुत अंतर है। बता दें कि रात को खाना खाने के बाद बचे हुए चावल को पानी में डूबाकर रख दिया जाता है और उसे सुबह में खाया जाता है, उसे बासी कहते हैं। जबकि रात में चावल बनाकर उसे ठंडा करने के बाद पानी में डालकर खाते हैं तो उसे बोरे कहते हैं।
Twitter में ट्रेंड कर रहा #BoreBasi… साथ में है ‘पताल चटनी’
अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बोरे बासी खाने की अपील के बाद से Twitter में #बोरेबासी ट्रेंड कर रहा है. प्रदेशभर से लोगों की Bore Basi खाते हुए तस्वीरें आ रही है. लोग #BoreBasi लिख कर अपनी तस्वीरें ट्वीटर में शेयर कर रहे है.
छत्तीसगढ़ में पहली बार मजदूर ही नही सभी वर्ग के लोग Bore Basi का आंनद ले रहे है. छ्त्तीसगढ़ के मंत्री हो या बड़े सरकारी अधिकारी आईपीएस, कलेक्टर हर कोई सुबह सुबह पताल चटनी के साथ बासी खाने में लगा हुआ है.
मोहन मरकाम, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस महापौर एजाज ढेबर के साथ विधायक कुलदीप जुनेजा और संस्कृति प्रभारी आकाश तिवारीकलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने यह पोस्ट पुणे से किया। वे अवकाश में हैं। वहीं परिवार के साथ उन्होंने बासी का आनंद लिया।साथ ही लोकप्रिय छत्तीसगढी गीत के बोल भी शेयर किया।ये तस्वीर दुर्ग से डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल ने भेजी है। उनकी प्यारी बिटिया को बोरे बहुत भाया हैतारण प्रकाश सिन्हा, कलेक्टर राजनंदगांवअफसर मनीष मिश्रा, मानवाधिकार आयोगसंभागायुक्त श्री महादेव कांवड़े ने भी लिया बासी का आनंद बोरे बासी का आनंद लेते हुए आदिवासी छात्रावास की छात्राएं।डॉ. आशीष शर्मा पब्लिक हेल्थ सलाहकार
विटामिन एवं लवणों से भरपूर है *बोरे बासी* गर्मी के दिनों में डिहाइड्रेशन से बचाव हेतु बहुत उपयोगी भी है। बनाना भी आसान एवं फास्टफूड की तरह जायका भी । बोरे बासी बाकी अन्य भोज्य पदार्थो की तुलना में ज्यादा समय तक सुरक्षित रह सकता है।
पूर्व में हुए अनेक रिसर्च आर्टिकल के अनुसार बोरे बासी में विटामिन B6,B12 एवं लवण आदि की अच्छी मात्रा में रहते है। आंतों के स्वास्थ्य के लिए हितकर प्रोबियोटिक्स भी उपलब्ध रहते हैं। स्वच्छ जल , एवं स्वच्छ बर्तन में पकाना एवं स्वच्छ बर्तन में खाया जाना चाहिए। खाने के पूर्व हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ कर लेवेँ। चटनी/ सब्जी/प्याज के साथ खाने से स्वाद भी बढ़ता है और पोषक तत्व भी अधिक मिलते हैं। -डॉ. आशीष शर्मा पब्लिक हेल्थ सलाहकार
रायपुर, 8 नवम्बर 2025।कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (KTU) के प्रबंधन विभाग द्वारा शनिवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और नियमित स्वास्थ्य जांच...
इंटरनेट पर वायरल हो रहे टाइगर अटैक वीडियो ने लोगों को दहला दिया था, जिसमें एक गेस्ट हाउस के गार्ड पर बाघ के अचानक हमला करने का दृश्य दिखाया गया। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर 90 हजार से अधिक...
गुजरात के अहमदाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। यहां एक महिला ने ज्वैलरी की दुकान में चोरी का प्रयास करते हुए दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर फेंकने की...
छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 साल पुराने नियमों में ऐतिहासिक सुधार करते हुए संपत्ति की नई गाइडलाइन जारी की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पंजीयन मंत्री ओपी चौधरी की पहल पर जमीन के गाइडलाइन मूल्य निर्धारण से जुड़े नियमों को पूरी...
रायगढ़ / रायपुर।भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री और मधुर स्वर साधिका, छत्तीसगढ़ की बेटी सुलक्षणा पंडित के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। संगीत और अभिनय की उनकी यात्रा की जड़ें छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की उस सांस्कृतिक मिट्टी से जुड़ी...
रायपुर। यंग इंडियंस (Yi) रायपुर चैप्टर ने ज़ेटवर्क (Zetwerk) के सह-संस्थापक श्रीनाथ रमाकृष्णन के साथ एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया। इस विशेष सत्र में उद्यमिता, नवाचार और सफल स्टार्टअप की यात्रा जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।...
रायपुर: राजधानी में गुरुवार रात तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। सभी हादसों के पीछे तेज रफ्तार वाहन को जिम्मेदार बताया जा रहा है। शास्त्री चौक में कार ने मचाई तबाही शास्त्री चौक...
रायपुर, 05 नवंबर 2025। नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के राज्य अलंकरण समारोह में उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 37 विभूतियों और 4 संस्थाओं को सम्मानित किया। समारोह में 34 राज्य अलंकरण...
रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा टेकारी रोड पर हुआ, जहां तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण...
सर्दियों का मौसम हो और गरमा-गरम पकोड़े न हों, तो शाम अधूरी लगती है। आलू, प्याज या गोभी के पकोड़े तो आपने कई बार खाए होंगे, लेकिन इस बार ट्राई कीजिए कुछ नया और टेस्टी हरी मटर का पकोड़ा। इसका...