
धमतरी जिले के ग्राम डोंगरीपारा में भोजन की तलाश में आया तेंदुआ बिल्ली का शिकार करने के दौरान दोनों सेप्टिंक टैंक में गिर गए। सुचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और पांच घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर तेंदुआ को बाहर निकाला। इस दौरान पहले कोशिश की गई कि तेन्दुआ टैक से बाहर निकल जाए। मगर, नही निकला तब जेसीबी मशीन से सेप्टीक टैक के तोडकर तेन्दुआ को निकला गया।
गौर हो कि नगरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में तेंदुआ रहते हैं, जो अक्सर गांवों में जाकर पालतू मवेशियों को शिकार बना लेते है। बीती रात तेंदुआ खाने की तलाश में गांव पहुंचा था। इस दौरान बिल्ली का शिकार करते समय सेप्टिंक टैंक में गिर गया। उसके साथ ही बिल्ली भी उस टैंक में गिर गई थी। सुचना पर बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र रेंजर और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर तेदुआ को बाहर निकाला। तेन्दुआ सेप्टीक टैक के टूटते ही बाहर निकला और तेजी से पहाड की ओर भाग गया।