मब्स की सैनिटेरी पैड मुश्कान बनी क्षेत्र की किशोरियों के लिए वरदान, अब नहीं है महीने की चिंता

 

• अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सहकारी समिति ला रही है महिला स्वास्थ्य में क्रांति

• ग्रामीण महिलाओं को मिल रहे है बाजार से 25- 30% सस्ते दाम पर मुश्कान सैनिटेरी पैड

• प्रति माह लगभग 3000 सेनेटरी पैड का उत्पादन, मुफ़्त और किफायती दामों पर बिक्री

• सैनिटेरी पैड की आसान उपलब्धता के लिए लगाए जा रहे है वेंडिंग मशीन और निस्तारण के लिए स्कूलों में लगायी इन्सिनरेटर मशीन भी

• सैनेटरी पैड उत्पादन केंद्र से सृजित हुआ रोजगार, ग्रामीण महिलाएं भी बनी आत्मनिर्भर

 

उदयपुर; 28/12/2023: सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से संचालित एक मात्र सैनेटरी पैड उत्पादन केंद्र क्षेत्र की किशोरियों और महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति (मब्स) की महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे सैनेटरी पैड उत्पादन केंद्र ने, न सिर्फ आसपास की जरूरत मंद महिलाओं को रोजगार का सृजन कर आत्मनिर्भर बनाया है, अपितु गांवों में भी माहवारी सुरक्षा के लिए किशोरियों और महिलाओं को जागरूक कर रहा है।

IMG 20231229 WA0001

सरगुजा क्षेत्र के समुदायों में मासिक धर्म के दौरान गंदे कपड़े और अन्य वस्तुओं का उपयोग करने की आदतों को बदलने अदाणी फाउंडेशन द्वारा माहवारी के दिनों में स्वच्छता हेतु सुरक्षात्मक कदम उठाने की मुहिम चलायी गई। जिसके तहत आस-पास के गांव परसा, साल्ही, बासेन, तारा, घाटबर्रा, फतेहपुर, शिवनगर और डांडगांव सहित कुल 12 सरकारी माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मासिक धर्म स्वच्छता के कदम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही स्कूल की किशोरी बालिकाओं के माहवारी सुरक्षा के लिए स्कूलों में मुश्कान के नाम से निःशुल्क सैनेटरी पैड का वितरण के साथ साथ वेंडिंग मशीन भी लगाए जा रहे है। वहीं पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से इनके निस्तारण हेतु इन्हीं स्कूलों में इन्सिनरेटर मशीन भी लगायी गयी है। इस पहल का मकसद यह है की सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीनों से स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियां और शिक्षिकाएं अपनी मां, बहन, रिश्तेदार या स्वयं के लिए आसानी से सैनिटरी पैड प्राप्त कर सकें तथा इसका निपटान करके पर्यावरण को भी सुरक्षित रख सकें।

Read Also  03 नवजातों को जन्म के 01 महीने के भीतर मिला स्थायी जाति प्रमाण पत्र

IMG 20231229 WA0002

दरअसल महिलाओं को आय सृजन की विभिन्न गतिविधियों में शामिल करने के उद्देश्य से इस केंद्र को साल 2018 में ग्राम गुमगा, परसा, साल्ही, बासन और केते गांवों की कुल 05 महिलाओं के साथ शुरूआत की गई थी। अदाणी फाउंडेशन द्वारा इन सभी महिलाओं को सैनिटरी पैड बनाने के लिए मशीन पर प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया और उसके बाद अदाणी फाउंडेशन द्वारा मब्स को प्राथमिक मदद के तौर पर लगभग सात लाख रुपए की लागत से सैनिटरी पैड बनाने की मशीन स्थापित की गई है। इसके साथ ही कच्चे माल की लिए भी एकमुश्त सहायता भी प्रदान करता है। इस पहल के अंतर्गत हो रहे 3,000 सैनेटरी पैड के उत्पादन को मिली उत्साहजनक मांग के चलते आने वाले दिनों में इसे और भी बढ़ाने की योजना है। उल्लेखनीय है, कि मब्स की इन्हीं महिला सदस्यों ने सैनिटेरी पैड बनाने मे प्रशिक्षित महिलाओं के साथ मिलकर कोविड महामारी के दौरान थोड़े ही समय में इसी कच्चे माल से हजारों मास्क बनाकर छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्र में उपलब्ध करवाए थे जिससे लोगों को और प्रशासन को राहत मिली थी।

 

“हमारे क्षेत्र मे सैनिटेरी पैड जैसी चीजों के बारे मे जागरूकता कम है और हम भी हमारी बुजुर्ग महिलाओ की तरह पारंपरिक कपड़े का प्रयोग माहवारी के दिनों में करते आ रहे है। परंतु मब्स और अदाणी फाउंडेशन के प्रयास के चलते अब शहरी युवतियों की तरह हम भी गुणवत्ता वाले सैनेटरी पैड किफायती दाम पर ले सकते है। जिन्हे दुकानदार से सैनिटेरी पैड खरीदने मे झिझक हो वह अब वेंडिंग मशीन से भी यह प्राप्त कर सकते है,” मब्स के बनाए मुश्कान सैनिटेरी पैड की एक 19 साल की उपभोक्ता ने बताया।

Read Also  साय मंत्रिमंडल के गठन एवं किरण देव के भाजपा अध्यक्ष बनाये जाने पर गीदम बस स्टैंड में कार्यकर्ताओ ने की आतिशबाजी

 

केंद्र की प्रमुख और उदयपुर में रहने वाली श्रीमती रजनी श्रीवास्तव ने बताया कि, “वर्तमान में हम चार महिलाएं इस केंद्र में पैड बनाने का कार्य करती हैं। इस उत्पादन केंद्र से हर महीने लगभग 3000 सेनेटरी पैड का उत्पादन किया जाता है। उत्पादन के बाद इसके प्रसार और प्रचार के लिए हम मब्स की महिलाओं द्वारा अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से स्कूलों में मुफ़्त वितरण के अलावा, बाजार मे मिल रहे देशी विदेशी कंपनी से मुश्कान सैनेटरी पैड करीब 25- 30% सस्ता है। इसके साथ ही फाउंडेशन द्वारा अपने सीएसआर के तहत आसपास के गांव और स्कूलों में महिलाओं और लड़कियों को स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों के दौरान मुफ्त वितरण किया जाता है ताकि वे इसके उपयोग और लाभों को समझ सकें।“

 

उत्पादन केंद्र में कार्य कर रही ग्राम केते की संत बाई एक बच्चे की माँ है। सैनेटरी पैड उत्पादन के चलते उन्हे मिल रहे रोजगार पर संत बाई का कहना है कि, मेरे पति की मृत्यु तीन साल पहले एक दुर्घटना में हो गई थी। इसके बाद मुझे जीवन यापन के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। अब मैं इस केंद्र में पिछले दो साल से कार्य कर रही हूँ। इससे मुझे बहुत बड़ी मदद मिली हैं। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे अच्छी आमदनी करने के साथ अब आत्मनिर्भर भी हो गई हूँ। ”

 

मब्स की अध्यक्ष श्रीमती अमिता सिंह ने बताया कि, “महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार लाने के लिए सैनिटरी पैड निर्माण इकाई और सैनिटरी पैड विनष्ट करने वाले यंत्र खदान प्रभावित गांवों में इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर रहे हैं। इस इकाई का संचालन अदाणी फाउंडेशन के मार्गदर्शन और सहयोग से ग्राम परसा की एक महिला सहकारी समिति, महिला उद्यमी बहुउद्देशीय सहकारी समिति (मब्स) द्वारा किया जा रहा है। मब्स में वर्तमान में आसपास के ग्रामों की 250 अधिक महिलाएं सदस्य हैं, जबकि 60 से अधिक महिलाएं अपनी आजीविका के लिए हमारी विभिन्न इकाइयों में कार्यरत हैं। जिनमें मसाला निर्माण, फिनायल तथा हैंडवाश निर्माण, मशरूम उत्पादन, दूध डेयरी, दीदी की रसोई इत्यादि शामिल है। गांव की इस बहुउद्देशीय महिला उद्यमी सहकारी समिति की सभी इकाइयों को मिलाकर सालाना आय लगभग डेढ़ करोड़ से ऊपर की हो गई है।“

Read Also  विदेशी ड्रग्स के साथ कंप्यूटर इंजीनियर युवती समेत तीन गिरफ्तार

 

उल्लेखनीय है कि सरगुजा जिले में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की खदान परसा ईस्ट कांता बासन को कर्मचारी सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा और सामाजिक सहकारों के शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन तथा अधोसंरचना विकास की कई सुरक्षात्मक प्रक्रियाओं के लिए पाँच सितारा पुरुस्कार से भी नवाजा जा चुका है। यह सम्मान पिछले पाँच सालों से भारत सरकार के कोयला मंत्रालय द्वारा खनन क्षेत्र में सुरक्षा के कई कठोर नियमों के पालन तथा सुचारु रूप से संचालन के लिए परसा ईस्ट कांता बासन को दिया जा रहा है।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


WhatsApp Image 2024 05 01 at 2.08.42 PM

CG Sex Racket का भंडाफोड़: किराए के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट..पुलिस की छापेमारी में दलाल समेत 21 युवक-युवतियां गिरफ्तार..

By Sub Editor / May 1, 2024 / 0 Comments
बिलासपुर जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। किराए के मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने सेक्स रैकेट के ठिकानों पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। दलाल समेत 14 युवती और 7...
IMG 20240428 WA0001

फिर चला बुलडोजर… कांग्रेस नेता और अधिकारी ने निगम की जमीन पर बनाया था काम्प्लेक्स

By Sub Editor / April 28, 2024 / 0 Comments
  बिलासपुर में नगर निगम की जमीन पर बने अवैध काम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाकर उसे ढहा दिया गया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में निगम से जमीन लीज पर लेकर यहां पार्किंग के बगैर काम्प्लेक्स बनाया गया था। बस स्टाप...
IMG 20240427 WA0017

नारायणा हॉस्पिटल की प्रशंसनीय पहल, उंगली पर होगी स्याही की छाप, तो मिलेगा निःशुल्क ओपीडी कंसल्टेशन…जांच में इतने प्रतिशत की छूट

By Rakesh Soni / April 27, 2024 / 0 Comments
रायपुर।रायपुर लोकसभा में आगामी 07 मई को मतदान किया जाएगा। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने जिले के श्री नारायणा हॉस्पिटल द्वारा प्रशंसनीय पहल की गई है। मतदान तिथि...
IMG 20240429 WA0011

CG NEWS : बाय पास सड़क में मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका, इलाके में फैली सनसनी

By Sub Editor / April 29, 2024 / 0 Comments
  जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, यहां घरघोड़ा बाय पास में एक युवती की लाश मिली है, लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सरपंच सहित ग्रामीणों का हुजूम...
pet

पेट में कैंसर होने पर शरीर पर दिखाई देते हैं ये लक्षण

By Reporter 1 / April 30, 2024 / 0 Comments
पेट के कैंसर को हम गैस्ट्रिक कैंसर भी कहते हैं। जब कैंसर सेल्स पेट के किसी भी हिस्से में बढ़ने लगते हैं तो इसे पेट कैंसर के नाम से जानते हैं। पेट का कैंसर दुनिया का छठा सबसे कॉमन कैंसर...
WhatsApp Image 2024 05 01 at 1.52.26 PM

हार्दिक ने मैच हारने के साथ पूरी टीम का किया कबाड़ा, BCCI ने सभी खिलाड़ियों पर ठोका भारी जुर्माना

By Sub Editor / May 1, 2024 / 0 Comments
नई दिल्ली | लखनऊ की इकाना स्टेडियम में कल खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद से मुंबई की टीम लगभग प्लेऑफ से बाहर हो गई है। वहीं...
IMG 20240429 WA0033

CG पटवारी सस्पेंड : शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई…पटवारी निलंबित..जानिए मामला…!!

By Sub Editor / April 29, 2024 / 0 Comments
  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की वैधानिक प्रावधानों तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1966 के तहत कदाचरण एवं पदीय कर्तव्यों के अनुपालन में घोर लापरवाही बरतने पर श्री ईश्वर...
air

देश के चार प्रमुख हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी

By Reporter 1 / April 29, 2024 / 0 Comments
देश के चार हवाई अड्डों को बीते दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक ई-मेल से दावा किया गया कि कोलकाता हवाई अड्डे सहित देश के चार अलग-अलग हवाई अड्डों पर बम रखे गए हैं। ये खबर मिलते...
IMG 20240429 WA0032

आरंग में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने दिखाया दम, रोड शो के जरिए जनता से किया संपर्क, कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूल

By Sub Editor / April 29, 2024 / 0 Comments
  रायपुर लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है। बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा कार्यकर्ता जोर-शोर से दिन-रात चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में बृजमोहन अग्रवाल ने आरंग में रोड शो किया। इस दौरान...
bupesh

छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुददा फिर गरमाया

By Reporter 1 / April 30, 2024 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर भाजपा और कांग्रेस फिर आमने-सामने हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक को सर्वसम्मति से पारित करने के बाद राजभवन भेजा था। अब तक उस पर हस्ताक्षर नहीं होने के कारण...

Leave a Comment