मन की बात : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नदियों को बचाने का आह्वान

अमेरिकी दौरे लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया। इस कार्यक्रम को सुबह 11 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर भी प्रसारित किया गया। यह 81वां एपिसोड था।

आज ‘वर्ल्ड रिवर डे’  है,  इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नदियों को बचाने का आह्वान किया। हमारे यहां कहा गया है– “पिबन्ति नद्यः, स्वय-मेव नाम्भः अर्थात् नदियां अपना जल खुद नहीं पीती,  बल्कि परोपकार के लिये देती हैं।” हमारे लिये नदियां एक भौतिक वस्तु नहीं है,  हमारे लिए नदी एक जीवंत इकाई है  और तभी तो, तभी तो हम,  नदियों को मां कहते हैं। हमारे शास्त्रों में नदियों में जरा सा प्रदूषण करने को गलत बताया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान के पश्चिमी हिस्से में पानी की बहुत कमी है, इसलिए वहां अब एक नई परंपरा विकसित हुई है। उदाहरण के लिए गुजरात में बारिश की शुरुआत होती है तो वहां जल-जीलनी एकादशी मनाते हैं। आज के युग में हम इसे कैच द रेन कहते हैं। यह वही बात है कि जल की एक-एक बूंद को अपने में समेटना। उसी प्रकार से बारिश के बाद बिहार और पूरब के हिस्सों में छठ का महापर्व मनाया जाता है। मुझे उम्मीद है कि छठ पूजा को देखते हुए नदियों के किनारे,  घाटों की सफाई और मरम्मत की तैयारी शुरू कर दी गई होगी।’

उन्होंने कहा कि जब हम हमारे देश में नदियों की महिमा पर बात कर रहे हैं  तो स्वाभाविक रूप से हर कोई एक प्रश्न उठाएगा। कोई भी सवाल पूछेगा कि आप नदी के इतने गीत गा रहे हो,  नदी को मां कह रहे हो तो ये नदी प्रदूषित क्यों हो जाती है?  हमारे शास्त्रों में तो नदियों में प्रदूषण करने को गलत बताया गया है।’

Read Also  Gold Silver Price Today: शादी के मौसम में सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट, यहां चेक करें ताजा रेट

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजकल ई-नीलामी चल रही है। ये इलेक्ट्रॉनिक नीलामी उन उपहारों की हो रही है,  जो मुझे समय-समय पर लोगों ने दिए हैं। इस नीलामी से जो पैसा आएगा, वो ‘नमामि गंगे’ अभियान के लिये ही समर्पित किया जाता है।’  उन्होंने कहा, ‘बहुत लोग जानते होंगे कि जिस साबरमती के तट पर महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम बनाया था। पिछले कुछ दशकों में यह साबरमती नदी सूख गयी थी। साल में 6-8 महीने पानी नजर ही नहीं आता था, लेकिन नर्मदा नदी और साबरमती नदी को जोड़ दिया  तो आज आप अहमदाबाद जाओगे तो साबरमती नदी का पानी ऐसा मन को प्रफुल्लित करता है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे आज के नौजवान को ये जरुर जानना चाहिए कि साफ़-सफाई के अभियान ने कैसे आजादी के आन्दोलन को एक निरंतर ऊर्जा दी थी। ये महात्मा गांधी ही तो थे,  जिन्होंने स्वच्छता को जन-आन्दोलन बनाने का काम किया था। महात्मा गांधी ने स्वच्छता को स्वाधीनता के सपने के साथ जोड़ दिया था।’ उन्होंने कहा, ‘आज इतने दशकों बाद, स्वच्छता आन्दोलन ने फिर देश को नए भारत के सपने के साथ जोड़ने का काम किया है। पीढ़ी दर पीढ़ी स्वच्छता का अभियान चलता है, तब सम्पूर्ण समाज जीवन में स्वच्छता का स्वभाव बनता है। ये स्वच्छता पूज्य बापू को इस देश की बहुत बड़ी श्रद्धांजलि है और ये श्रद्धांजलि हमें हर बार देते रहना है, लगातार देते रहना है।’

उन्होंने कहा हमारे लिए ख़ुशी की बात है आज गांव-देहात में भी यूपीआई से डिजिटल लेन-देन बढ़ रहा है। एक महीने में यूपीआई से 355 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए हैं। आज औसतन 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का डिजिटल पेमेंट यूपीआई से हो रहा है। इससे देश की अर्थव्यवस्था में स्वच्छता, पारदर्शिता आ रही है।’

Read Also  UP - डिग्री कालेजों में फाइनल ईयर / फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर तक कराई जायेंगी

उन्होंने बताया कि खादी और हैंडलूम का उत्पादन भी कई गुना बढ़ा है। दिल्ली के खादी के एक शोरूम में एक दिन में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ है। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती है और उस दिन भी एक नया रिकॉर्ड बनाएं। उन्होंने कहा कि दिवाली के त्योहार में खादी, हैंडलूम और कुटीर उद्योग से खरीदारी ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मजबूत करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड-19 ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। आज हेल्थकेयर और वेलनेस को लेकर जागरूकता और जिज्ञासा बढ़ी है। रांची के सतीश ने झारखंड के एलोवेरा विलेज के बारे में बताया है। यहां मंजू कच्छप के नेतृत्व में महिलाएं एलोवेरा की खेती कर रहीं हैं। कोरोनाकाल में भी इनकी कमाई हुई,  क्योंकि सैनेटाइजर बनानी वाली कंपनियों ने इन एलोवेरा को खरीदा। ओडिशा के पतायत साहू ने भी मेडिकल प्लांट लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने खेती को जिस प्रकार स्वास्थ्य के क्षेत्र से जोड़ा है, वो एक अपने आप में एक मिसाल है।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ा सांड, पूरी रात चला ड्रामा, सुबह खुद ही उतरकर हुआ ‘फरार’

By Reporter 1 / September 15, 2025 / 0 Comments
राजस्थान के अजमेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सांड करीब 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। शनिवार शाम से लेकर पूरी रात सांड को नीचे उतारने के लिए प्रशासन...

LPG सिलेंडर 22 सितंबर से सस्‍ते होंगे, जानें GST कट के बाद कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर

By Reporter 1 / September 20, 2025 / 0 Comments
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में हुए बड़े सुधारों के बाद 22 सितंबर से कई रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होने जा रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 3 सितंबर को हुई बैठक में 12% और 28% जीएसटी...

रायपुर-राजिम नई मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा का शुभारंभ आज

By User 6 / September 18, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 17 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर और राजिम के बीच बेहतर यात्री सुविधा के लिए नई रेल सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 सितम्बर को प्रातः 10:30 बजे राजिम रेलवे स्टेशन से रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर...

भोपाल से रायपुर अब हर दिन सीधी फ्लाइट

By Reporter 1 / September 20, 2025 / 0 Comments
भोपाल से रायपुर के बीच चलने वाली इंडिगो फ्लाइट शनिवार से हर दिन नियमित रूप से उड़ान भरेगी। पहले यह फ्लाइट सिर्फ सप्ताह में तीन दिन यानी रविवार, गुरुवार और शनिवार को ही चलती थी। ऐसे में यात्रियों को अपनी...

भाटापारा में चोर ने बैग में हाथ डालकर निकाले पांच लाख रुपये

By Rakesh Soni / September 17, 2025 / 0 Comments
भाटापारा। भाटापारा शहर थाना से महज कुछ दूरी पर दिनदहाड़े चोरों ने पांच लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार पोहा मिल व्यापारी बैंक से पैसा निकालकर ले जा रहा था। इसी दौरान अंडरब्रिज के पास असामाजिक...

कर्नाटक में हथियारबंद बदमाशों ने SBI के कर्मचारियों को बनाया बंधक; 20 करोड़ की नकदी और सोना लूटा

By Rakesh Soni / September 17, 2025 / 0 Comments
कर्नाटक में देसी पिस्तौल और चाकुओं से लैस तीन नकाबपोश बदमाशों ने विजयपुरा में एक राष्ट्रीयकृत बैंक में कथित तौर पर लूटपाट की। उन्होंने कर्मचारियों को बांधकर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और सोने के गहने लूटकर फरार...

पीएम सूर्यघर योजना में डबल सब्सिडी से आवेदन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

By Reporter 5 / September 18, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 17 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी देने के फैसले के बाद से प्रदेशभर में आवेदन और स्थापना की रफ्तार दोगुनी हो गई है। अब तक 58,500 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें...

गिरिराज होटल के मालिक पिता-पुत्र गिरफ्तार, सिंडिकेट के प्रमुख सदस्यों पर कार्रवाई

By Reporter 1 / September 20, 2025 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) और एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज राजधानी रायपुर स्थित गिरिराज होटल के संचालक नितेश पुरोहित और उनके...

पीएम किसान सम्मान निधि में बड़ा बदलाव, कई परिवार होंगे लाभान्वित

By User 6 / September 15, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 14 सितंबर 2025। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। अब एक ही जमीन पर दर्ज अलग-अलग किसान परिवारों को योजना का लाभ अलग-अलग मिलेगा। हर पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता...

आज का राशिफल

By Reporter 1 / September 16, 2025 / 0 Comments
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे। आप बेवजह किसी बात को...