
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में एक सनसनीखेज डकैती की वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। बीती रात 6 से 7 नकाबपोश डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर में घुसकर पिस्टल और तलवार की नोक पर परिवार को बंधक बना लिया। डकैतों ने घर से 6 लाख नकद और सोने-चांदी के कीमती जेवर लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, रात के अंधेरे में नकाबपोश बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया। डकैतों ने पहले परिवार के सदस्यों के हाथ-पैर बांधे और फिर पिस्टल व हथियार दिखाकर उन्हें धमकाया। इसके बाद अलमारी में रखे नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गए। परिवार के सदस्यों ने बचने की कोशिश की, लेकिन हथियारबंद डकैतों के सामने उनकी एक न चली।
घटना की सूचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डकैतों को घर की पूरी जानकारी पहले से थी, जिसके आधार पर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है और जल्द ही मामले के खुलासे की बात कही है।