
रायपुर, 30 सितंबर 2024 – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 5 और 6 अक्टूबर को सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदेशवासियों के लिए भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम से परिचित होने का महत्वपूर्ण अवसर होगा।
इस प्रदर्शनी में युद्धक टैंक टी-90 समेत कई आधुनिक सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनका इस्तेमाल सेना ने दुश्मनों पर जीत हासिल करने में किया है। साथ ही, पैरा जंपिंग, खुखरी डांस, डेयरडेविल मोटरसाइकिल राइडिंग और घुड़सवारी जैसे रोमांचक प्रदर्शन भी होंगे। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की है कि वे इस प्रदर्शनी में अपने परिवार के साथ शामिल होकर भारतीय सेना का समर्थन करें और नई पीढ़ी को सेना से जुड़ने की प्रेरणा दें।