- VVIP की सुरक्षा का जिम्मा मिला शाहरुख़ खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन को
बॉलवुड की बेहतरी love birds में से एक कियारा और सिद्धार्थ अब सात फेरे लेने वाले हैं। राजस्थान के जैसलमेर में इसकी जबरदस्त तैयारियां की गई है। सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रख कर मेहमानों को no phone police अपनाने की हिदायत दी गई है। शादी में शामिल मेहमान, वर्कर, स्टाफ को भी फोन नही उपयोग करने को कहा गया है। ऐसा सिद्धार्थ और कियारा ने इसलिए किया है, ताकि फोटोज और वीडियोज मीडिया में लीक ना हो सकें। खैर, इधर जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं।

यहां किसी भी तरह की आपात स्थिति से बचने के लिए स्पेशल सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। खासकर VVIP पर्सनैलिटीज की देखरेख के लिए खास सुरक्षा लगाई गई है। बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन इस हाई प्रोफाइल शादी का पूरा सिक्योरिटी अरेंजमेंट देख रहे हैं।
