खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में आज 100 से अधिक पटवारियों ने पुनासा SDM के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. पटवारियों का आरोप है कि एसडीएम शिवम SDM उनको धमकाते हैं. धमकी भरे मैसेज व्हाट्सएप पर करते हैं. फील्ड पर मौजूद पटवारियों को तुरंत ऑफिस कार्य के लिए बोलते हैं, जबकि फील्ड पर मौजूद व्यक्ति इतने कम समय में कैसे उनके ऑफिस आएगा. आरोप लगाया कि एसडीएम का व्यवहार उनके प्रति ठीक नहीं है. SDM को हटाने की मांग करते हुए पटवारियों ने चेतावनी दी है कि अभी हम 3 दिन के लिए अवकाश पर हैं. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. पटवारी और SDM के विवाद पर खंडवा ADM काशीराम बडोले ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की राजस्व के कार्य पेंडिंग होने के कारण कुछ पटवारी का वेतन काटा गया है तो कुछ पर निलंबन की कार्रवाई भी की गई है.