
रायपुर, 27 अक्टूबर 2024। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स का लोकार्पण करेंगे। इस अस्पताल का निर्माण 200 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है और यह 240 बिस्तरों का होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद रहेंगे। तीन चरणों में अस्पताल की सेवाएं शुरू होंगी, जिससे सरगुजा और बिलासपुर संभाग के मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी और रायपुर आने की आवश्यकता नहीं होगी।
साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) का शिलान्यास भी करेंगे। इस संस्थान का निर्माण 90 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा और इसे 24 माह में तैयार किया जाएगा। यह संस्थान योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान, प्रशिक्षण और उपचार की सुविधाएं प्रदान करेगा।