
रायपुर, 27 अक्टूबर 2024 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चर्चित रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 115वें एपिसोड में आज छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के बुटलूराम माथरा का जिक्र किया। माथरा ने चार दशकों से अबूझमाड़िया जनजाति की अनूठी लोक कला को बचाने और आगे बढ़ाने में समर्पित प्रयास किए हैं, जो राष्ट्रीय मंच पर सराहे गए। प्रधानमंत्री की इस सराहना से छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने वाले गुमनाम नायकों के प्रति एक सम्मान व्यक्त हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुटलूराम माथरा के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि वे लोक कला की उन धरोहरों को संजो रहे हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक है। उनकी लगन और निष्ठा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। प्रधानमंत्री की यह प्रशंसा माथरा के समर्पण को सम्मानित करती है, जिसने न केवल छत्तीसगढ़ को पहचान दिलाई, बल्कि पूरे विश्व में उसकी विशिष्टता को उजागर किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री द्वारा माथरा की सराहना पर खुशी जताई और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लोक कला में योगदान देने वाले कलाकारों की सराहना करना एक प्रेरणादायक पहल है।